दीपावली पर रखें कुछ खास बातों का ध्यान, घर में होगा लक्ष्मी का निवास ।दीपावली के दिन हर काम ब्रह्म मुहूर्त से किया जाता है शाम होते ही घर में लक्ष्मी पूजन की तैयारीयां आरंभ हो जाती हैं, ताकि देवी लक्ष्मी के स्वागत में कोई कमी न रह जाए । शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी गलतियां हैं जो जाने-अनजाने हो जाती हैं । जिससे घर में अलक्ष्मी का प्रवेश हो जाता है, चोरी और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है । जानिए हमारी खबर से क्या ना करें दीपावली पर ताकि परेशानी से रह सके दूर ।
1. गाय या अन्य किसी भी जानवर को झाड़ू से मार कर घर से न भगाएं इससे महालक्ष्मी आपके घर से रूष्ट होकर चली जाती हैं । शास्त्रों में कहा गया है जिस घर में झाड़ू का अपमान होता है उस घर में सदैव आर्थिक हानि होती रहती है । वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू और लक्ष्मी का गहरा रिश्ता बताया गया है । सही प्रकार से झाड़ू लगाने से घर के कई वास्तु दोष दूर होते हैं । दीप पर्व पर झाडू को घर की छत पर खुले में रखने से घर में चोरी का भय बना रहता है।
आगे पढ़िए-