इस दीपावली यूं सजाये घर की चौखट, होगा धन का लाभ

इस दीपावली यूं सजाये घर की चौखट,

इस दीपावली यूं सजाये घर की चौखट, होगा धन का लाभ ।कुछ लोग हर काम वास्तुशास्त्र के अनुसार ही करना पंसद करते है । वास्तुशास्त्र के अनुसार मुख्यद्वार चाहे घर का हो या कार्य स्थान का दोनों व्यक्ति के जीवन में अहम स्थान रखते हैं । पुरानी मान्यता के अनुसार ऐसे भवन जिनमें चौखट या दहलीज न हो, उसे बड़ा अशुभ संकेत मानते थे । मान्यता है कि मां लक्ष्मी ऐसे घर में प्रवेश ही नहीं करतीं जहां प्रवेश द्वार पर चौखट न हो । पौराणिक भारतीय संस्कृति व परम्परानुसार मेन गेट को कलश, नारियल व पुष्प, अशोक, केले के पत्तर से या स्वास्तिक आदि से अथवा उनके चित्रों से सुसज्जित करना चाहिए । दीपों का त्यौहार आने से पहले साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाता है ।

 

जिससे की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होकर हमारे घर में प्रवेश करें और फिर कभी हमारा बसेरा छोड़ कर न जाएं । पंच महोत्सव से पूर्व कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें मेन गेट के पास सजाने से देवी लक्ष्मी तो आकर्षित होती हैं, साथ में धन से लेकर सेहत तक हरे भरी रहती हैं । लक्ष्मी जी हमारे घर में रूकें इसलिए हम प्रतिवर्ष उनकी विशेष पूजा-उपासना करके उन्हें प्रसन्न करते हैं ताकि हमारा घर वर्ष भर समृद्धि से परिपूर्ण रहे । दीपावली की रात्रि को धन-संपदा की प्राप्ति हेतु लक्ष्मी के पूजन का विधान है ।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles