महिलाओं के कपड़े में मोसुल से भाग रहे हैं आईएस के आतंकी

महिलाओं के कपड़े में मोसुल से भाग रहे हैं आईएस के आतंकी
महिलाओं के कपड़े में मोसुल से भाग रहे हैं आईएस के आतंकी। आईएस आंतकी जिसने पूरी दुनिया में अपना खौफ बना रखा है अब खुद दहशत के साए में जी रहा है । आतंकियों के गढ़ मोसुल में चल रही निर्णायक जंग के दौरान इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागते हुए पकड़े गए है । इस्लामिक स्टेट के कुछ आतंकियों को भागने के लिए महिलाओं के कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है । अपने ही गढ़ में घिरे आतंकी अब बचने के लिए हर कोशिश कर रहे है ।
खबर है कि आतंकी आम नागरिकों को ढाल बना रहे है ताकि हमले से बच सके । वहीं, हवाई हमलों से बचने के लिए तेल के कुओं में आग लगा रहे है ताकि प्लेन धुएं की वजह से बम न बरसा पाएं । आपकों बता दें कि इराक स्थित मोसुल को इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है । इराकी और कुर्दिश फौज के अलावा पश्चिमी देशों ने यहां इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चार दिन पहले निर्णायक जंग छेड़ दी थी । दरअसल, इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने आदेश दिया था कि आतंकियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को शहर से बाहर भेज दिया जाए। कुर्दिश फौज ने महिलाओं के कपड़ों में आईएसआईस के इन संदिग्ध आतंकियों मोसुल के बाहर पकड़ा है । खबरों के मुताबिक बगदादी अभी मोसुल के अंदर ही अपने कमांडरों के साथ फंसा हुआ है । माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के करीब 8 हजार आतंकी मोसुल के अंदर छिपे हो सकते हैं ।
No more articles