इन जगहों पर गलती से भी ना करना सेक्स, नहीं तो पछताओगे

इन जगहों पर गलती से भी ना करना

इन जगहों पर गलती से भी ना करना सेक्स, नहीं तो पछताओगे । क्या आपकों पता है वास्तु शास्त्र में शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कुछ नियम बताये गए है । और हिंदू धर्म में इसका खास महत्व होता है । वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष स्थान है,वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए कुछ ना कुछ नियम दिए गए हैं । प्रेम जोड़े और पति-पत्नि के शारीरिक संबंधों को लेकर भी इसमें कुछ नियम बताए गए हैं । वास्तु शास्त्र में जहां शारीरिक संबंधों को पवित्र बताया गया है, वहीं इसे लेकर कुछ नियम कायदे बनाए गए हैं । जिसके तहत किसी भी युगल को कुछ खास स्थान पर कभी भी शारीरिक संबंध स्थापित नहीं करना चाहिए । आइये जानते हैं वास्तु में कहां संबंध बनाने से मना किया गया है और उसके क्या दुष्परिणाम हो सकते है ।
1. पवित्र नदी के पास
शास्त्रों के अनुसार कहीं भी किसी पवित्र नदी के पास शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए । ऐसे संबंध युद्ध को आमंत्रित करते हैं । इतिहास गवाह है इस बात का, ऋषि पराशर एवं सत्यवती के रिश्ते ने ही महाभारत युद्ध को जन्म दिया था ।
2. अग्नि के पास
भूलकर भी ऐसी जगह पर शारीरिक संबंध ना बनाएं, जहां आसपास अग्नि जल रही हो । अग्नि को हिन्दू धर्म में ‘देवता’ माना गया है, ये पवित्र है । इसलिए अग्नि के करीब शारीरिक संबंध मनाना, महापाप है ।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles