बहुत समय पहले एक ब्राह्मण दंपति रहते थे जिनकी कोई संतान नही थी, उस ब्राह्मण ने महामाया की तपस्या की, माता जी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्राह्मण से वरदान मांगने को कहा: ब्राह्मण ने वरदान में पुत्र मांगा। माता ने कहा: मेरे पास दो तरह के पुत्र हैं। पहला दस हजार वर्ष जिएगा, लेकिन महा मूर्ख होगा। दूसरा: पन्द्रह वर्ष (अल्पायु) जिएगा, लेकिन महा विद्वान होगा । तुम्हें किस तरह का पुत्र चहिए। ब्राह्मण बोला माता मुझे दूसरा वाला पुत्र दे दो। माता ने कहा: तथास्तु!