पुराणों में दी गई मान्यताओं के अनुसार हिन्दू देवी-देवताओं के पूजन कार्य में सुपारी का बहुत महत्व हैं। खासकर गौरी गणेश और मां लक्ष्मी पूजन में सुपारी सबसे महत्वपूर्ण पूजन सामग्री मानी जाता है। ऐसा माना जाता है कि सुपारी धन लाभ और सौभाग्य का सूचक है। मात्र 1 रुपए खर्च करके तिजोरी को धन-दौलत और जेवरात से भर सकते हैं। शास्त्रों की माने तो सुपारी चमत्कारी होती है।

तो आइए जानते है सुपारी के कुछ चमत्कार जिससे आपको धन लाभ हो सकता है।

लक्ष्मी पूजा के उपरांत सुपारी पर लाल धागा लपेट कर उसका अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आप के पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का स्वरूप मान उस पर जनेऊ अर्पित करें। फिर इसे तिजोरी में स्थापित करें, ऐसा माना जाता है ऐसा करने से मां धनलक्ष्मी सदा के लिए अपना वास बना लेंगी।
कारोबार में उन्नति एवं वृद्धि के लिए शनिवार की रात एक सुपारी को एक सिक्के के साथ पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। रविवार की सुबह पीपल का एक पत्ता तोड़ कर तिजोरी में रख दें।

No more articles