ट्विटर ये नए 6 फीचर्स कर देंगे सबको हक्का-बक्का।आज ट्विटर सबसे पॉपूलर माइक्रोब्लॉगिंग साइट के तौर पर जाना जाता है। लोगों ने इसकी 140 कैरेक्टर लिमिट को अंगीकार कर लिया है। 2014 के आंकड़ों के मुताबिक ट्विटर के हर माह में 28 करोड़ 80 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। आज नौ साल पश्चात भी ट्विटर अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। यहां हम आपके लिए लाए हैं ट्विटर द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए 6 नए फीचर्स।
1.डायरेक्ट मैसेजेज: इस फीचर की मदद से आप किसी भी अन्य यूजर को बिना फॉलो किए ही उससे प्राइवेट चैट कर सकते हैं। अगर आप न चाहें तो इस फीचर को डिसएबल भी कर सकते हैं।
2. होमपेज देख सकेंगे: अब आप लॉगाउट होने के बाद भी ट्विटर का होमपेज देख सकेंगे। इसमें आपको सेलिब्रिटीज क्यूट जानवरों और न्यूज व करंट अफेयर के रियल टाइम ट्वीट्स होते हैं। मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर का केवल होमपेज खाली ही दिखार्इ देता था। लेकिन निराशा की बात यह है कि फिलहाल यह फीचर केवल यूएस में ही उपलब्ध है।
आगे पढ़िए-