3. अब्यूसिव ट्वीट ब्लॉकेज: ट्विटर पर एक ऐसा फीचर टैस्ट किया जा रहा है जो अब्यूसिव ट्वीट को ऑटोमेटिकली ढूंढ़ निकालेगा और इनको लिमिट करने की कोशिश करेगा।
4. फॉलोअर ओनली मोड: ट्विटर पेरिस्कॉप ने एक नया फीचर फॉलोअर ओनली लॉन्च किया है जो किसी अजनबी को आपकी प्रोफाइसल से दूर रखने का काम करेगा। इस फीचर के बाद केवल आपको फॉलो करने वाले यूजर ही आपकी ट्वीट पर कमेंट कर सकेंगे।
लेकिन अभी यह फीचर केवल आर्इओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, इसका एंड्रॉयड वर्जन भी जल्द ही आने वाला है। नो डिस्कवर टैब: अब ट्विटर पर आपको डिस्कवर टैब नहीं दिखार्इ देगा। इसकी एवज में वेबसाइट रिकैप्स और मैजिकरैक्स फीचर्स पर फोकस कर रही है। रिकैप से आप “व्हाइल यू वर अवे” मार्क्ड ट्विट्स पढ़ सकोगे और मैजिकरैक्स आप को बताएगा कि ट्विटर पर क्या पढ़ें और किसे फॉलो करें।
1 2