कुपवाड़ा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान घायल। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बुधवार की सुबह सेना के काफिले पर हुए हमले में तीन जवान जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है। सेना के एक अधिकारी ने कहा है, हमले में एक जवान की हालत नाजुक है और उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए कुपवाड़ा से श्रीनगर लाया गया, जबां उनका सेना के अस्पताल भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

आतंकियों ने यह हमला बारामुला-कुपवाड़ा रोड़ पर स्थ‍ित लंगेट में किया। लंगेट कुपवाड़ा जिले में तहसील है, जो श्रीनगर से लगभग 66 किलोमीटर दूर है। जब यह हमला हुआ, तब सेना का काफिला कुपवाड़ा जा रहा था। आतंकियों ने क्रालगुंड गांव के पास काफिले पर अचानक हमला बोल दिया। आतंकी हमला करने के लिए यहां छिपे हुए थे और काफिले पर फायरिंग के बाद तुरंत भाग लिए।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। अब सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरबंदी कर ली है और बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। 8 जुलाई के बाद सेना के काफिले पर ये दूसरा बड़ा हमला है। इसी दिन हिज़बुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी मारा गया था।

इससे पहले, आतंकियों ने 19 अगस्त को श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर बारामुला के ख्वाजा बाग़ के करीब हमला किया। तब आतंकियों ने बीएसएफ के कैंप को निशाना बनाया था. इस हमले में सेना के दो और पुलिस के एक जवान शहीद हो गए थे, जबकि 5 जवान जख्मी हुए थे। इसके बाद भी आतंकी लगातार सेना और अर्धसैनिक बलों के काफिलों और कैंपों को निशाना बनाते रहे हैं।

Attachments area

No more articles