भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया, PoK में सेना ने ‘पाक की कह कर ली’

PoK

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है। उरी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र PoK में सेना ने देर रात 2 से 4 बजे के बीच की अपनी सर्जिकल स्ट्राइक की। जिनमें मुख्यरूप से 5 से 7 आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया गया था। इसमें 30 से 35 आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के इलाके में की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक में किसी भी भारतीय जवान को नुकसान नहीं हुआ है।

लाइन ऑफ कंट्रोल के पार पाकिस्तान की तरफ PoK इलाके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को पड़ोसी मुल्क की सेना ने खारिज किया है। पाकिस्तान की मिलिटरी की मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा, ‘इंडिया की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ है। इसके बजाए भारत की ओर से क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की गई, जोकि होता आया है। कायदों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की ओर से इस फायरिंग का कड़ा जवाब दिया गया।’

अगले पेज पर पढें- भारतीय कार्रवाई पर पाकिस्तान का क्या रिएक्शन है?

1 2 3
No more articles