ATM धारक के घायल या मृत्यु होने पर परिजनों को मिल सकते है 10 लाख रुपये। यदि हादसे में किसी की मौत हो जाए और वह मृतक डेबिट या क्रेडिट कार्ड धारक हो तो उसे 1 से 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा क्लेम मिलना चाहिए, क्योंकि सरकारी हो या निजी, बैंक तो कभी बताते ही नहीं कि ऐसा कोई प्रावधान भी है। हादसे के बाद मदद देने-दिलाने वाले पुलिसकर्मियों व अन्य जिम्मेदारों को भी इस संबंध में कोई जानकारी नही होती। यही कारण है कि पूरे देश में हर साल हजारों दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन चोटग्रस्त होने पर या मृत्यु पर उनमें से किसी को भी कोई बीमा क्लेम नहीं मिलता। बैंक ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ मोबाइल-नेट बैंकिंग सहित अन्य जानकारियां तो देते हैं लेकिन पैसे बचाने के फेर में बीमा पॉलिसी के बारे में नहीं बताते।
जानिए कौन-से कार्ड पर किन स्थितियों में कितना पैसा मिलता है-
कार्ड का प्रकार – बीमा राशि
मास्टर मित्र – 25 हजार रुपए
मास्टर – 50 हजार रुपए
क्लासिक – 01 लाख रुपए
रूपे – 02 लाख रुपए
वीजा – 02 लाख रुपए
प्लेटिनम – 02 लाख रुपए
मास्टर प्लेटिनम – 05 लाख रुपए
इंटरनेशनल प्लेटिनम – 10 लाख रुपए
आगे पढ़िए-