ट्यूमर के हटते ही सेक्स के लिए पागल हो गई ये ब्रिटिश महिला , एक व्यक्ति की कामेच्छा कई स्थितियों जैसे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य आदि के साथ ही जीवन शैली व खान-पान पर निर्भर करती है। कई शोधकर्ताओं जहां यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कुछ लोगों में कम यौन संबंध बनाने की इच्छा क्यों होती है।
46 वर्षीय महिला का ट्यूमर जब हटा दिया गया, तो उसके सामने एक और बड़ी समस्या खड़ी हो गई। कारण, वह महिला सेक्स की आदी बन गई क्योंकि वह अब वह अपना 99 फीसदी समय सेक्स के बारे में सोचते हुए ही बिताती थी।
शेरोन विल्था कहती हैं कि वह अब और अधिक यौन सहयोगियों के साथ समय बिताती हैं और युवा पुरुषों के साथ उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है। सर्जरी से पहले सेक्स के बारे में उनकी भावनाएं अलग थीं और 12 दिनों तक उनके पीरियड्स होते थे।
वहीं, कुछ चिकित्सा परिस्थितियां लोगों को सेक्स करने की इच्छा को ही खत्म कर सकती हैं। एक महिला को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि उसके गर्भाशय में 7 पौंड का ट्यूमर हो गया था। इसके कारण महिला ने सेक्स करना ही बंद कर दिया था।