वन चाइना पॉलिसी पर ट्रंप ने साधा निशाना कहा – चीन मुझपर हुक्म न चलाए । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार पर चीन से कोई रियायत नहीं मिलने की स्थिति में ‘वन चाइना’ नीति की निरंतरता की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया और कहा कि यह कम्युनिस्ट देश उन पर हुक्म नहीं चला सकता। ट्रंप ने फोक्स न्यूज से कहा, ‘‘मैं वन चाइना पॉलिसी पूरी तरह समझता हूं। लेकिन मुझे नहीं मालूम कि यदि हम व्यापार समेत अन्य चीजें करने के लिए चीन के साथ सौदा नहीं कर पाते है तो हम वन चाइना पॉलिसी से क्यों बंधे हैं।
अमेरिका ने साल 1979 से ही ताइवान पर चीन के रुख का सम्मान किया है, जिसे चीन अपने से अलग हुआ प्रांत मानता है। अमेरिका ने ताइवान को कभी संप्रभु राष्ट्र नहीं माना है। ट्रंप ने कहा कि चीन से रियायत नहीं मिलने पर उन्हें यह नजर नहीं आता कि इसे जारी क्यों रखा जाए।