हमारे देश के लोगों के लिए इससे बड़े दुख की बात क्या होगी कि लगभग 150 से भी ज़्यादा लोगों की लाशें आज तक सऊदी अरब की मोर्चरी में अपने देश वापस आने की राह देख रहे हैं। इन शवों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के करीब 150 लोगों के शव हैं और उनके परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए उन्हें भारत नहीं ला पा रहे हैं। सऊदी के रियाद में भारतीय दूतावास से कोई मदद ना मिल पाने की वजह से इन शवों के परिवार वाले बेहद परेशानी में हैं।  विदेश मंत्रालय ने इस सिलसिले में दूतावास को कई पत्र भेजे हैं, लेकिन शवों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है।

जिन लोगों की लाशें सऊदी मुर्दाघरों में पड़ी हुई हैं, वे जिन लोगों या फिर कंपनियों के यहां नौकरी करते थे, वे ना तो फोन का जवाब देते हैं और ना ही ईमेल्स पर ही कोई प्रतिक्रिया देते हैं। इन सभी लोगों की मौत बीमारी, हादसा, हत्या या फिर आत्महत्या जैसे कारणों से हुई है।

1 2 3
No more articles