क्या आपने ऐसा गाँव का नाम सुना हैं, जहां बंदूकों के साए में खेती होती है। आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन भारत पाकिस्तान के इंटरनेशनल बार्डर पर यह गाँव  बसा हैं, ये गाँव हैं टिज्जा रोहिला, गट्टी न0 3, रेत्तीवाली भैनी, महात्म नगर, पक्का और रामनगर। इसका कारण यह हैं कि जब इन गांवों में फसल तैयार हो जाती है, तो पाकिस्तानी दुश्मन फसलों की आड़ में हेरोइन, नकली नोट, अवैध हथियार और घुसपैठिए भेजने का प्रयास करते हैं।

बीएसएफ के अधिकारी अपने किसान गार्ड के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करवाकर कटाई में सहयोग करते हैं, जिस कारण उक्त क्षेत्र में कृषि करने वाले किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

No more articles