मां बनना हर महिला का सपना होता है। क्योंकि मां बनने की अनुभूति दुनिया के हर सुख से बड़ी होती है। मां बनने के लिए महिलाओं को 9 महिने तक का लंबा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि उसके बाद ही एक नन्हा सा मेहमान उनके घर आता है। आमतौर पर महिलाओं को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पहले या दूसरे महीने में चल जाती है। लेकिन यहां पर एक अजीब ही तरह का मामला सामने आया है जहां पर एक प्रेग्नेंट महिला को उस की प्रेग्नेंसी का जरा सा भी अंदाजा नही था कि वह किसी बच्चे को जन्म देने वाली है।

मैनचेस्टर में रहने वाली 23 वर्षीय लियान ब्रेनन जब 17 अप्रैल 2016 की शाम अपने घर में सोफे पर बैठी थीं कि अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द उठा। उन्हें यह दर्द प्रेग्नेंसी के लेबर पेन जैसा महसूस हुआ। वह हैरान हुईं और डर भी गईं, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट हैं। करीब 30 मिनट के दर्द के बाद उन्होंने तीसरे बच्चे को जन्म दिया।

लियान ब्रेनन का कहना है कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा सरप्राइज था। और मैंने सबकुछ खुद अकेले ही किया, क्योंकि मैं सिंगल मदर हूं। जिस के बाद से अब सोशल मिडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है।

No more articles