सेल्फी ने ठीक कर दिया लकवा , लोग सेल्फी लेते हुए कई तरह से टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाते हैं और फिर नॉर्मल हो जाते हैं ताकि उनकी सेल्फी अच्छी नजर आए। लेकिन इसी सेल्फी ने एक महिला का लकवे से टेढ़ा हुआ मुंह ठीक कर दिया है और अब वो पहले की तरह मुस्कुरा सकती है।
उनके अनुसार एक रात जब में घर आई में मेरी एक आंख में ड्रायनेस थी, मुझे लगा में थक गई हूं शायद इसलिए ऐसा हो रहा है। मैंने दोस्त के साथ डिनर किया और सोने चली गई। सुबह जब उठी तो चेहरा खराब हो चुका था। डॉक्टर से देर शाम की अपॉइंटमेट मिलने के बाद आन्ना ने गूगल पर सर्च करना शुरू किया और उन्हें पता चला उन्हें बेल्स पस्ली हुआ है।
1 2