एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि नियमित सेक्स करने वाले महिला-पुरुषों ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। एक अकेला सेक्स कई बीमारियों को भगाने में सक्षम है। दरअसल ये सारा खेल हार्मेोंस का है।

सेक्स के वक्त जो हार्मोंस शरीर में रिलीज़ होते हैं, उनकी वजह से कई बीमाारियां कभी भी आपके पास नहीं आ सकती हैं। पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी और नॉर्थ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के अनुसार महिला और पुरुषों में संबंध बनाने से ऑक्सिटॉसिन हॉर्मोंस का लेबल बढ़ता है, इस हार्मोन को लव हार्मोन भी कहते हैं।

स्कॉटलैंड के रिसर्चर्स के मुताबिक संबंध बनाने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है और तनाव में भी कमी आती है। वहीं एक दूसरी स्टडी के मुताबिक नियमित संबंध बनाने से ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है।

1 2 3
No more articles