अब उड़ने वाली टैक्सी में कीजिए सफ़र, खुद चलेगी ये टैक्सी, वीडियो

अब उड़ने वाली टैक्सी में कीजिए सफ़र, खुद चलेगी ये टैक्सी , दुनिया के सबसे बड़े तकनीक दिग्‍गजों में से कुछ हमेशा नया करने की तलाश में रहते हैं। अब वे एक फ्ला‍इंग मशीन बनाने पर फोकस कर रहे हैं जो कि एयर टेक्‍सी से अलग होगी और हेलीकॉप्‍टर के समान होगी।

हाइब्रिड कारों या कारों का उड़ना खबर नहीं है। लेकिन इस बात अलग यह है कि एयरबस ऐसी मशीन बनाने की योजना बना हरी है जो कि वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंड‍िंग गया वीटीओरए एयरक्राफ्ट के मॉडल पर आधारित है। संक्षेप में यह कार बनाने के बारे में नहीं है बल्कि एक हेलीकॉप्टटर के बारे में है जिसका कमर्शिनयल व पर्सनल यूज हो सकता है।

अब उड़ने वाली टैक्सी में कीजिए सफ़र, खुद चलेगी ये टैक्सी

इस प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे जैक लवरिंग के मुताबिक यह मशीन शहर के आकार और व्यारस को जानती होगी और कारों से दो गुनी तेज होगी। एयरबस के सीईओ टॉम एंडर्स ने कहा ‘ इसमें कोई पागलपन नहीं है इस बात की कल्पीना करना कि एक दिन हमारे बड़े शहरों में फ्लाइंग कार होगी। इसका भविष्य  दूर नहीं है।

वीडियो के लिए क्लिक करें अगली स्लाइड

1 2
No more articles