पाकिस्तान के इस हिंदू मंदिर में नही है कोई मूर्ति, फिर भी लगती है भक्तों की भारी भीड़

पाकिस्तान के इस हिंदू मंदिर में नही है कोई मूर्ति

पाकिस्तान के इस हिंदू मंदिर में नही है कोई मूर्ति, फिर भी लगती है भक्तों की भारी भीड़, पाकिस्तान में अभी भी कई हिंदू ऐतिहासिक मंदिर अपनी पहचान बनाने में बरकरार रखे हुए हैं। हम बात कर रहे है कराची में तकरीबन 170 साल पहले बना स्वामीनारायण मंदिर, कराची के बंदरगाह के पास बना यह मंदिर कालूपुर इलाके में स्थित है। मंदिर इतना भव्य है कि इसके निर्माण में करीब 3 साल का समय लगा था। मंदिर का निर्माण 1849 में पूरा हुआ था।

पाकिस्तान-भारत के बंटवारे के बाद पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों के हालात बिगड़ने लगे। मंदिर की साफ-सफाई न हो पाने के साथ यहां रोजाना पूजा-पाठ होना भी कम हो गया। इसी के चलते स्वामीनारायण संप्रदाय ने मंदिर से भगवान की मूर्तियां हटाने का फैसला किया। इस विशाल मंदिर में भगवान की ढेरों मूर्तियां थीं, लेकिन जिन्हें अन्य मंदिरों में स्थापित कर दिया गया।

1 2
No more articles