भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों का जमावड़ा

 

 

भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकोंभारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों का जमावड़ा । पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच में युद्ध जैसे मॉहोल पैदा होने लगे है। बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर सीमा पर सैनिकों को तैनाती बढ़ा दी है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिलहाल अफगान मोर्चे पर आतंकवाद से मुकाबला कर रहे कुछ पाकिस्तान सैनिकों को भी वहां से रवाना होने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार, सर्जिकल स्ट्राइक  हमले के कुछ दिनों बाद ही रिटायर्ड पाकिस्तानी फौजियों को चिट्ठियां मिली हैं।

हालांकि, रिजर्व ड्यूटी के लिए कॉन्टैक्ट इंफर्मेशन को प्रशासनिक प्रक्रिया बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रिजर्व से किसी को भी ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया गया है। नॉर्दन और वेस्टर्न बॉर्डर पर भारत भी अपना डिफेंस सिस्टम मजबूत करने में जुटा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में फौजियों की सभी छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं।

1 2
No more articles