डॉलफिन देखने में जितनी क्यूट लगती है उतनी ही ज़्यादा चुलबुली भी होती है लेकिन डॉलफिन की सांसे उस वक्त अटक गई जब उसने अॉक्टोपस को अपने पास देखा लेकिन उसके बाद जो हुआ वो और भी हैरन करने वाला था।
क्योंकि उसके बाद समुद्री तट पर जब डॉलफिन मरी हुई हालत में मिली तो हंगामा मच गया। उसके मुंह में ऐसा क्या फंस गया जो उसे मौत का सामना करना पड़ा? वैसे तो डॉलफिन को एक इंटेलिजेंट जीव माना जाता है लेकिन भूख से तड़प रही डॉलफिन को शिकार करना महंगा पड़ गया और उसे जान गवानी पड़ी।
समुद्र की लहरों के साथ डॉलफिन भी ऊपर उछलकर सांसे लेती हैं। उस वक्त डॉलफिन की सांसे अटक गई जब उसके मुंह में आ फंसा ‘8 सिर वाला खतरनाक दैत्य’। जिसके हर हिस्से में नुकीले दांत लगे होते हैं। लहरों के साथ ऊपर उछल कर जब डॉलफिन ने शिकार करना चाहा, 8 सिर वाला दैत्य (अॉक्टोपस) उसके मुंह में आ फंसा। उसके बाद जो हुआ वो बेहद दर्दनाक था।
अपनी भूख मिटाने के लिए डॉलफिन ने जिसका शिकार किया उसी के चंगुल में फंसकर उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि डॉलफिन ने बहुत अॉक्टोपस को निगलने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे जिंदगी का जंग हारना पड़ा और आखिरकार शिकारी शिकार बन गया।