न्यूज़ीलेंड में शहद की कीमत के बढ़ने से वहां मधुमक्खियों को चोरी कर उन्हें बेचने का गोरखधंधा कर रहे हैं। इन दिनों पुलिस को मधुमक्खियों की चोरी की कई शिकायत मिली है। पिछले 6 महीनों में अब तक ऐसे 400 मामले सामने आ चुके हैं।

इस पर पुलिस का कहना है कि इन वारदातों को कोई गिरोह अंजाम दे रहा है। न्यूज़ीलैंड से चुरा कर शहद चीन और Hong-Kong में बेचा जा रहा है, जिस वजह से एक्सपोर्ट्स में 219 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है। पुलिस शहद चोरी करने वालो को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह की जड़ें कहां हैं।

No more articles