अमेरिकी सेना ने एक रिसर्च प्रोग्राम के तहत ऐसे चूहे विकसित कर लिए हैं जो आर्मी के लिए काम करेंगे। इन चूहों की सूंघने की क्षमता पहले से काफी बढ़ा दी गई है, जिससे वो लैंड माइंस का आसानी से पता लगा सकते हैं। इन चूहों की मदद बीमारियों का पता लगाने के लिए भी ली जा सकती है। चूहों की काबिलियत को जान आप हैरान रह जाएंगे।

इसे भी पढ़िए- जब मौत को भी सच्चे प्यार के सामने टेकने पड़े घुटने

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस चूहों में कुछ जेनेटिक बदलाव किये गए हैं जिससे इनकी सूंघने की क्षमता में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। अब इन्हें कुछ विशेष तरह की गंध पहचानने की ट्रेनिंग दी जा रही है। बता दें कि न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में जारी इस शोध को अमेरिकी डिफेन्स डिपार्टमेंट ने फंड किया हुआ है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये चूहे आसानी से बम और दूसरी एक्सप्लोसिव डिवाइसेज का पता लगा सकते हैं। आपको बता दें कि इन चूहों की नाक पर एक चिप लगाई जाएगी। जैसे ही चूहे बारूद या इसी से जुड़ी किसी दूसरी गंध को सूघेंगे तो मैसेज और लोकेशन सेना के पास चला जाएगा, जिसके बाद बारूद को डिफ्यूज कर दिया जाएगा।

No more articles