आज कल होटल इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से प्रगति कर रही है। किसी भी देश में पर्यटन का सबसे आधारभूत स्तम्भ है उस जगह के होटल हैं। होटलों में सुविधाओं के चलते शहरों में पर्यटकों की भरमार रहती है। लेकिन आजकल होटल प्यार-मुहब्बत को फलने-फूलने का अवसर देकर मालामाल हो रहे हैं। जापान में ऐसे होटल्स ट्रेंड में हैं जो कपल्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाये गये हैं।
जापान में स्थित ये होटल्स लव होटल्स के नाम से फेमस हैं। जापान के अलावा साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, ताइवान और हांगकांग में भी इसी तरह के होटल्स फेमस हैं। ऐसे होटल्स एम्यूजमेंट होटल्स, कपल्स होटल्स और रोमांस होटल्स भी कहा जाता है। आंकड़ों की मानें तो जापान में 37000 से भी ज्यादा लव होटल्स हैं, जिनका सालाना टर्न ओवर 2673 अरब रुपये से भी ज्यादा है।
1 2