ना कांडोम, ना नसबंदी, सिर्फ लगाओ जेल, करो फिर ताक धिना धिन , भले ही महिलाओं के पास गर्भनिरोध के तमाम आधुनिक उपाय मौजूद हों, लेकिन पुरुषों को सिर्फ कंडोम या नसबंदी जैसे कुछ पुराने फॉर्म्युलों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।

यह अपने आप में खासा कठिन भी होता है क्योंकि एक बार नसबंदी कराने के बाद पुरुष फिर पिता बनने के बारे में नहीं सोच सकते। लेकिन वैज्ञानिक अब एक ऐसा गर्भनिरोधक जेल बनाने में जुटे हैं, जिसे पुरुष भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वासलजेल नाम का यह जेल 2018 तक बाजार में आ सकता है। इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसान होगा। इस जेल को इंजेक्शन के जरिए आदमी के शरीर में प्रवेश कराया जाएगा। यह जेल संभोग के दौरान स्पर्म को बाहर आने से रोकने का काम करेगा।

1 2
No more articles