सोशल मीडिया छोड़ आईएस ले रहा टेलीग्राम का साहारा। सोशल साइट्स का इस्तेमाल आज के दौर में हर कोई करता है फिर चाहे वह अच्छे के लिए हो या फिर बुरे के लिए। आज के दौर में  बिना सोशल साइट्स  के जीवन अधूरा सा लगता है क्येकि यह हमारी जरूरत बन चुका है लेकिन आज के दौर में सोशल साइट्स किसी खतरे से भी कम नही है।
ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योकि आज आम लोगो के अलावा आतंकी भी सोशल साइट्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन, एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आईएस समर्थक सोशल मीडिया को छोड़ टेलीग्राम अपना रहे। दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंधित खातों पर दमनकारी रवैया अपनाने के बाद आईएस व उसके समर्थक तेजी से टेलीग्राम की तरफ रुख कर रहे हैं।
आईएस ने हाल में अपनी सुरक्षा के मद्देनजर, व्हाट्स एप, टेलीग्राम व सिग्नल सहित 30 से अधिक चैट एप्स की रैंकिंग जारी की है। वही दूसरी और फ्रांस व जर्मनी ने बयान जारी कर कहा है कि वे अब टेलीग्राम पर उनसे संबंधित खातों का दमन चाहते हैं।
No more articles