ऑपरेशन के दौरान 40 बार दिल ने दिया धोखा, फिर भी बच गया। उत्तर-पूर्वी तुर्की के एर्जिनकैन से चौकाने वाला मामला सामने आया है । ह्रदय की ट्रिपल बाईपास सर्जरी के दौरान एक मरीज का दिल एक घंटे में 40 से अधिक बार बंद हो गया था लेकिन जब वह होश में आया, तो फोल्क सॉन्ग गा रहा था । बेकर डेमिरतास 66 साल के है । डेमिरताज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सर्जरी के लिए अस्पताल में ले जाया गया था । एर्जिनकैन मैंगुसेक गाजी रिसर्च एंड ट्रेनिंग हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पाया कि उसकी तीन मुख्य धमनियों में 90 फीसद ब्लॉकेज था ।
डॉक्टर ऑरुक एल्पर ओंक ने कहा कि उन्होंने अब तक 500 से अधिक आपरेशन किए हैं, लेकिन ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा । पेंशनर बेकर का चार घंटे तक ऑपरेशन चला । इसके बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया । वह ठीक होते दिखते थे, लेकिन तभी उनका दिल अचानक धड़कन बंद कर देता था । डॉक्टरों ने उसे जिंदा रखने के लिए हार्ट मसाज थैरेपी दी ।लेकिन तब उन्हें एहसास हुआ कि एक आवर्ती समस्या है, जिसके कारण उनके दिल की धड़कन एक घंटे में 40 बार बंद हुई । दूसरे ऑपरेशन के लिए सर्जरी में ले जाने से पहले डॉक्टरों ने उसकी छाती को खोल दिया और हाथ से उसके दिल की मालिश की । इसके साथ ही हार्ट पंप लगा दिया, ताकि उनका दिल धड़कता रहे ।