जानिए किन कारणों से आती से आपके गुप्तांग से दुर्गंध

दुर्गंध

थोड़ी योनि गंध होना आपके लिए सामान्य और स्वस्थ है। लेकिन तेज योनि गंध आपके व्यक्तिगत रूप को शर्मनाक कर सकती है। अक्सर महिलाओं की योनि की विशेष प्रकार की गंध आती है और शोध के अनुसार, हर योनि की गंध अलग ही होती है। लेकिन ज्यादा बदबू आए, तो यह किसी गंभीर समस्या या परिवर्तन का संकेत है। कई बार योनि में बैक्टीरियल संक्रमण हो जाता है और इसी वजह से योनि में दुर्गंध आने लगती है। तो ऐसे में आइए आज हम आपको बताते है आखिर आपके योनि से गंध आने की असली वजह क्या है।

अगली स्लाइड में पढ़िए दुर्गंध आने का क्या है कारण

1 2 3
No more articles