बांग्लादेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल बांग्लादेश के सतखीरा जिले में रहने वाली 12 वर्षीय लड़की Muktamoni ‘ट्री-मैन सिंड्रोम’से ग्रस्त है जिसके चलते उसके शरीर का एक हिस्सा पेड़ के तने जैसा सख्त और खुरदुरा हो गया है।
इब्राहिम ने बताया कि बीते 9 सालों में मुक्ता का कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और अब ढाका के मेडिकल कॉलेज स्थित बर्न एंड प्लास्टिक यूनिट में उसका इलाज होगा। मेडिकल कॉलेज के बर्न और प्लास्टिक यूनिट के डॉ. सामंतालाल सेन ने बताया कि फिलहाल मुक्ता की बीमारी के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन इतना कह सकते हैं कि मुक्ता को चमड़ी संबंधी बीमारी है। फिलहाल ऑपरेशन के लिए अभी उसकी शारीरिक हालत ठीक नहीं है जिसके चलते अभी उसका ऑपरेशन कर पाना मुश्किल है।