पूरी दुनिया में बूढ़ों से लेकर बच्चों में कुश्ती का क्रेज़ देखने को मिल जाता है। लेकिन हमेशा ही wwe के खिलाड़ी आम जनता से यह अपील करते हैं कि इस तरह के स्टंट घर में या स्कूल में करने की कोशिश ना करें। इससे उनके साथ-साथ दूसराें काे भी नुक्सान पहुंच सकता है। लेकिन असम के सोनितपुर जिले के एक स्कूल में पढ़ने वाला नमिश गणरीवाल काे डब्ल्यूडब्ल्यूई की वजह से एक हादसे का शिकार हाे गया। दरअसल, 13 साल केनमिश पर हॉस्टल में उसके 2 सीनियर स्टूडेंट्स ने डब्ल्यूडब्ल्यूई का दांव अजमान की साेची। उनमें से एक ने नमिश काे पकड़ लिया और दूसरे ने उस पर वार किया। इसके बाद नमिश जमीन पर गिर गया।

उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। इस हमले में नमिश के जबड़े में गहरी चाेट अाई। डॉक्टराें काे उसके जबड़े काे ठीक करने के लिए टाइटेनियम प्लेट्स डालनी पड़ी। बेटे की हालत से गुस्साए परिवार ने स्कूल पर लापरवाही का अाराेप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, स्कूल का कहना है कि तीनाें बच्चे पिछले काफी सालाें से दाेस्त हैं और खेलने के दाैरान उन्हाेंने यह दांव पेच अजमाए, जिससे नमिश काे चाेट लग गई।

No more articles