ये क्या ! इस त्यौहार में नोंच नोंच कर ली जाती है बकरे की जान

ये क्या ! इस त्यौहार में नोंच नोंच कर लीये क्या ! इस त्यौहार में नोंच नोंच कर ली जाती है बकरे की जान ।  हमारे कई रिवाज़ किसी और को और किसी और के रिवाज हमे अजीब लग सकते है ऐसा ही एक रिवाज है नेपाल का जहां पर बकरे की नोंच नोंच कर जान ली जाती है। नेपाल के काठमांडू के प्राचीन गाँव खोकना में यह त्यौहार अगस्त में आयोजित होता है। इसमें एक 5 महीने के बकरे को भीड़ के झुण्ड में डाल दिया जाता है। भीड़ सबसे पहले इसे एक तालाब में डालती है फिर अपने अपने तरीके से खेंचती, मुँह से काटती और नोचती है। 40 से 50 मिनट में ही बकरा दम तोड़ देता है।

नेपाल के 900 वर्ष पुराने त्यौहार देओपोखरी से जिसमे एक बकरे के बाल, दांत और चमड़ा तब तक खींचा और नोचा जाता है जब तक वो मर न जाए।

1 2
No more articles