ये क्या ! इस त्यौहार में नोंच नोंच कर ली जाती है बकरे की जान

हालांकि एनिमल वेलफेयर नेटवर्क इन नेपाल यानी ऐ डब्लू एन एन ने कई बार इस त्यौहार पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग भी की है परंतु यह त्यौहार हर साल आयोजित किया जाता है। इस त्यौहार के पीछे स्थानीय लोग मानते है कि गाँव के तालाब में शैतानी शक्तियां रहती है। जिसमे कई सारे लोग डूब कर मर चुके है, इस तरह ग्रामीण उन शैतानी शक्तियो को शांत करते है ताकि मानवजाति बची रहे।

1 2
No more articles