क्या आप जानते है किन्नरों में होता है मां बेटी का रिश्ता, हर समाज के लोगों का अपना-अपना रीति-रिवाज होता है। किसी घर में शादी या बच्चा के जन्म होने पर ही सबसे पहले नेग मांगने वाले किन्नरों को कौन नही जानता है। आम भाषा में इसे ट्रांस जेंडर भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि किन्नरों की दुनिया के रीति-रिवाज बिल्कुल अलग हैं, किन्नर आपस में मां-बेटी का रिश्ता रखते हैं। यानि किन्नरों की दुनिया के रीति-रिवाज बिल्कुल अलग हैं।
किन्नर आपस में मां-बेटी का रिश्ता रखते हैं। ग्वालियर में आयोजित अपने सम्मेलन में देश के कई राज्यों से आए किन्नरों ने आपस में मां-बेटी का रिश्ता बनाया और ब्रेस्ट फीडिंग ठीक वैसे ही कराई, जैसे मां अपने बच्चे को कराती है।
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से लगभग 2000 किन्नर ग्वालियर में एकत्र हैं। किन्नरों के रीति-रिवाज बिल्कुल अलग होते हैं, इस दौरान किन्नरों के सम्मेलन में कई परंपराएं निभाई गईं। सम्मेलन में एक बार फिर से किन्नर आपस में मां-बेटी बने और फिर ठीक उसी तरह का रिश्ता निभाया, जैसे एक मां अपने बेटे के लिए करती है। किन्नर आपस में मां-बेटी का रिश्ता रखते हैं।
रात को भी ब्रेस्ट फीडिंग की परंपरा के बाद किन्नरों ने भात पहनाने की प्रक्रिया पूरी की और मेंहदी लगाई। इसके बाद फिर गानों पर जमकर रात भर डांस किया और एक-दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें भी खाईं।