अक्सर आप दो दोस्तों कि कहानियां सुनते रहते होगें, ये कहानी उनकी दोस्ती की सच्चाई और अच्छाई पर अधारित होती है। लेकिन क्या आप ने कभी ऐसी कहानी सुनी है कि एक दोस्त दोनो आंखो से अंधा हो व दूसरा दोस्त के दोनो हाथ ही ना हो लेकिन फिर भी वो हमेशा अच्छे कामो को लेकर चर्चित रहते हो। जी हां, चीन में एक शख्स है जिसकी दोनों आंखें नहीं हैं, वहीं एक दूसरा शख्स है जिसके दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन दोनों पिछले 11 सालों से पक्के दोस्त हैं और दोनों ने पिछले 11 सालों में साथ मिलकर करीब 10,000 पेड़ लगाएं हैं।

तो आइए अब जानते हैं कि आखिर इन दोनो ने ऐसा क्यों किया ?

आप को बता दें कि अंधे आदमी का नाम हैजिआ है और बिना हाथ वाले दोस्त का नाम जिआ वेनकी है । जानकारी के अनुसार, उत्तरी पूर्व चीन का येली गांव कभी विरान हुआ करता था। इसके लिए इन्होंने 8 एकड़ जमीन सरकार से लीज पर ली और पौधें रोपने का काम शुरू किया और इन के प्रयास से अब वो गांव हराभरा हो गया है।
आप को बता दें कि हैजिया का जब जन्म हुआ तो एक आंख से अंधे थे और एक आंख ठीक थी। लेकिन एक जगह काम करते हुए साल 2000 में इनकी दूसरी आंख भी चली गई। और वही वेनकी जब 3 साल के थे तो एक एक्सीडेंट में उनको दोनों हाथ गंवानी पड़ी थी।

No more articles