बच्चाें से लेकर बड़ाें तक एेसा काेई नहीं जिसे गेम खेलना पसंद न हाे। फ्री टाइम में चाहे घर पर हाे या बाहर गेम खेलना बेस्ट टाइम पास माना जाता है। कुछ समय पहले पाेकेमाेन नाम की एक गेम काफी फेमस हुई थी, जिसने बड़ाें से लेकर बच्चाें तक पर अपना गहरा असर दिखाया था। साेते, उठते, जागते अधिकतर लाेग इसी गेम काे खेलने के अादी हाे चुके थे। लेकिन अब एक एेसी गेम चर्चा में है, जाे बच्चाें काे सुसाइड के लिए उकसाती है।

कई देशों में कई जानें लेने के बाद खूनी और भयंकर खेल “ब्लू व्हेल चैलेंज” अब भारत में दस्तक दे चुका है। दरअसल अंधेरी इलाके के रहने वाले एक 14 वर्षीय बच्चे ने अपनी ही 7 मंज़िला बिल्डिंग की छत से कूद कर जान दे दी और पुलिस को इस आत्महत्या के पीछे इसी खूनी खेल के होने का अंदेशा लग रही है।

रूस के एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया यह खेल अब तक कई मासूमों की जान ले चुका है। अगर मुम्बई का यह मामला सही साबित हुआ तो भारत में ये पहला मामला होगा जहां इस खेल की वजह से किसी ने अपनी जान गंवाई है।

No more articles