सफर के दौरान कभी कभी समय काटना बड़ा ही मुश्किल होता है। ऐसे में लोग कोई ना कोई काम ढूंढ ही लेते हैं। कोई गेम खेलने लगता है तो कोई अखबार या मैगजीन पढ़ कर अपनी बोरियत को दूर करता है। लेकिन एक देश ऐसा है जहां सफर के दौरान लोग ट्रेन में ही योगा करते हैं।

दरअसल बीते दिनों लंदन की मेट्रो ट्रेन में एक यात्री ने थकान दूर कर करने का अनोखा तरीका निकाला। उसने ट्रेन के फर्श पर चटाई बिछाई, कानों में ईयरफोन लगाया और योग करना शुरू कर दिया। अपनी धुन में मगन इस शख्स को देखकर साथी यात्री हैरान रह गए। लंदन से यूस्टन के बीच 20 मिनट के मेट्रो सफर में उसने कई आसन किए। इस दौरान एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे को जाने वाले लोग उसके ऊपर से निकलते रहे लेकिन उसे अहसास नहीं हुआ। ट्रेन में बैठे कई लोगों ने इस अनोखे योगी की तस्वीरें लेकर इंटरनेट पर डाल दीं, जिनकी चर्चा आजकल वहां हर तरफ हो रही है।

No more articles