बचपन से ही यह सिखाया जाता है कि नहाना सेहत और दिमाग दोनों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। अक्सर लोग आलस की वजह से एक या दोन दिन भी बिना नहाये रह लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएँगे जो एक या दोन दिन नहीं बल्कि कई सालों से नहाई नहीं है। इतना ही नहीं उसने कई सालों से पानी को छुआ तक नहीं है। इस महिला के मुताबिक इसे पानी से तकलीफ है।

दरअसल मेलबर्न की रहने वाली Ashleigh को पानी से एलर्जी है। जब वो 14 साल की थीं, तभी से वह पानी से दूर रहती हैं। सिर्फ पानी ही नहीं, पसीना आने की वजह से भी उनके शरीर में लाल-लाल रैशेज पड़ जाते हैं। इसके कारण Ashleigh को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। Ashleigh कहती हैं कि इसकी वजह से उन्हें ऑफिस और सड़क पर शर्मिंदगी महसूस होती है।

1 2
No more articles