नशा कोई भी हो इंसान को मौत की तरफ धकेलता है। हालांकि बाज़ार में खुलेआम मिलने वाले नशीले पदार्थों पर भी साफ साफ लिखा होता है कि इनके सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ भी होती है। नशा करने वाले लोग भली भांति जानते हैं कि इससे उनका हर तरीके से नाश होता है भले ही शारीरिक हो या फिर मानसिक दोनों तरह से ज़िंदगियाँ बर्बाद हो रही हैं। लेकिन इसके बावजूद ड्रग्स का कारोबार खूब तेज़ी से फल फूल रहा है। ये तो हुई खुले आम बिकने वाले ड्रग्स की बात। वहीं दुनिया में कुछ ड्रग्स ऐसे भी हैं, जो इंसान को झन्नाटेदार नशा देते हैं, लेकिन तेजी से उनकी मौत की कहानी लिखना भी शुरु कर देते हैं।

आमतौर पर देखा जाता है कि लोग केवल दोस्तों की देखा-देखी नशे की दुनिया में कूद पड़ते है। कई बार इसका कारण अवसाद, डिप्रेशन या महज बोरियत भी हो सकती है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस दुनिया में प्रवेश करने के बाद हर इंसान के लिए सामान्य जिंदगी में लौट आना आसान नहीं होता।

1 2 3 4
No more articles