कभी कभी ग़लत दवाइयां खाने का अंजाम जिंदगी भर भुगतना पड़ जाता है। हालांकि कुछ बीमारियाँ इंसान को जन्म से ही होती है लेकिन कुछ खतरनाक और लाइलाज बीमारी ऐसी भी होती हैं जो दवाइयों की अनदेखी करने की वजह से जीवन भर के लिए जुड़ जाती है। ऐसी ही एक बीमारी से जूझ रहा है नवादा का रहने वाला दुनिया में कई ऐ साल का मिथुन चौहान। आजतक आपने बहुत सी ऐसी बीमारियाँ देखि और सुनी होंगी लेकिन Neurofribroma के बारे में सुनकर आपके रोगते खड़े हो जाएंगे। इस बीमारी में मरीज़ के शरीर पर अनेक बेलगाम ट्यूमर निकल आते हैं, यह ट्यूमर बॉडी की Nerves से जुड़े होते हैं। इस वजह से इनका ऑपरेशन करने पर बॉडी से खून बहने का खतरा रहता है।

मिथुन की हालत देख कर आप विचलित भी हो सकते हैं। बच्चे उसके चेहरे को देख कर डर जाते हैं, इसलिए मिथुन स्कूल नहीं जाता। गांव वालों ने मिथुन का नाम ‘भुतहा लड़का’ रख डाला है। मिथुन कहता है, ‘पता नहीं ऊपर वाले ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया है’। मिथुन अपनी बीमारी की वजह से पूरे दिन घर पर ही रहता है। उसके घर वाले उसकी इस बीमारी के पीछे किसी बुरी आत्मा का साया होना मानते है। चेहरे पर हो चुकी बड़ी-बड़ी दर्दभरी गांठों की वजह से मिथुन को खाते-पीते समय काफ़ी दिक्कत होती है।

1 2 3
No more articles