दुनिया में हर शख्स रोमांस को लेकर अपने दिल में ना जाने कितने सपने और कितनी ख्वाहिशें रखता है। लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जिनकी ख्वाहिशें पूरी हो जाती हैं वरना दिल के अरमान आंसुओं में ही बह जाते हैं।  सेक्स को लेकर हम कोई मौका नहीं छोड़ते और सेक्स के साथ अडवेंचर जुड़ जाये तो उसके कहने ही क्या? लेकिन एक कपल ने तो अपनी ख़्वाहिशों को पूरा करने के लिए सारी हदें ही तोड़ डाली। इस कपल ने जो किया उसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इन्होने हजारों फीट की ऊंचाई से हवाई जहाज़ से कूद कर हवा में सेक्स करने की ख़्वाहिश को ना सिर्फ पूरा किया बल्कि इसकी वीडियो बना के उसे सोश्ल मीडिया पर शेर कर दिया।

1 2
No more articles