विश्व में अनेक ऐसी इमारते हैं, जो हमारा ध्यान बरबस अपनी ओर खींच लेती हैं। ये इमारते पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लेकिन हम आपको चीन की एक ऐसी इमारत के बारे में बता रहे हैं जो आज के समय में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। ये इमारत हैं चीन के हुआईनैन स्थित पियानो हाउस। इस अर्बन प्लानिंग एग्जीबिशन हॉल में शहर के नए कृषि प्रोजेक्ट्स वाली योजनाओं को डिसप्ले किया जाता है। पियानो व वॉयलिन के आकार में दिखने वाले इस बील्डिंग का निर्माण सन 2007 में हुआ था।

सबसे बड़ी बात यह हैं कि इसे सिर्फ घास से बनाया गया है। पारदर्शी वॉयलिन में एसकेलेटर्स व स्टेयरकेस हैं, जिनसे मुख्य पियानो भवन में एंट्री की जाती है। यह स्ट्रक्चर हेफेई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी ने डिजाइन किया है। अगर आप भी इस इमारत की सुंदरता का दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चीन की यात्रा करनी होगी।

No more articles