आज कल महिलाओं में एक नया ही ट्रेंड शुरु हो गया है, और वह ट्रेंड है टांगे फैला कर बैठना। दरअसल सोशल मीडिया पर #MeeToo के बाद एक नया ही ट्रेंड शुरु हुआ है, और वह ट्रेंड है #womanspreading का ।
ये हैशटैग है उस सोच के खिलाफ माना जा रहा है, जिसमें महिलाओं को टांगें फैलाकर बैठना गलत माना जाता है।
जो कि एक अभद्रता का प्रतीक है। लेकिन फिर भी पूरी दुनिया की महिलाएं इस हैशटैग के अंतर्गत फोटोज शेयर कर रही है।
जो महिलाएं इस कैंपेन को सपोर्ट कर रही हैं, वो महिलाएं अपने टांगों को फैलाकर फोटोज क्लिक कर शेयर कर रही है।
आपको बता दें कि , इस कैंपेन की शुरुआत MANSPREADING के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हुई है।
Manspreading का अर्थ यहां पुरुषों से है, जो अपनी टांगों को जिस तरह चाहे फैलाकर बैठ सकते है।
आपको हम यह भी बता दें कि, इससे पहले महिलाओं के द्वारा किया गया मीटू कैंपेन भी काफी हिट रहा था। जिसमें महिलाओं ने यौन शोषण के खिलाफ लिखा था।