गाय, भैंस, बकरी और ऊंट के दूध के बारे में सुना ही होगा। लेकिन अगर आपको पता चले कि आने वाले समय में अब कॉकरोच का दूध पिया जाएगा तो आप क्या कहेंगे ?
जी हां, वही कॉकरोच जिसको देखकर अक्सर लोगों कि चीख निकल जाती है, अब उसी कीड़े का दूध पीना पड़े तो आपका क्या हाल होगा।
पॉपुलर साइन्स जर्नल में हाल ही में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कॉकरोच में दूध उत्पादन करने की क्षमता होती है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, कॉकरोच की एक खास प्रजाति वाले जीव में, जो क्रिस्टल मिल्की प्रोटीन प्रोड्यूस करता है, उसमें गाय के दूध से चार गुना अधिक पोषक तत्व पाये जाते हैं।
कॉकरोच की प्रजाति में से एक ‘पैसिफिक बीटल कॉकरोच’ ही है, जो बच्चे पैदा करती है। मां कॉकरोच अपने भ्रूण की परवरिश खुद से उत्पादित पोषणयुक्त द्रव पदार्थ से करती हैं, जिसमें अधिक मात्रा में शुगर, वसा, प्रोटीन और एमीनो एसिड मौजूद होता है।