ये चिड़िया उड़ती है लगातार 10 महीने तक, फिर भी नहीं थकती! आमतौर पर कोई चिड़िया आसमान में कितने समय तक उड़ सकती है। एक दिन, दो दिन, तीन दिन या फिर एक महिना, लेकिन एक चिड़िया ने तो सभी को ही अपनी उड़ान से हैरान कर दिया है। यह चिड़िया पूरे 10 महिने मतलब 300 दिनों से ज्यादा लगातार उड़ सकती है। मतलब ये कि आराम के लिए तो छोड़िए, दाना चुगने के लिए भी वो आसमान से जमीन पर नहीं आती। इस चिड़िया को कॉमन स्विफ्ट के नाम से पुकारा जाता है।
ऐन्डर्स हेनड्रेस्टॉम जो कि एक विश्वविद्यालय में प्रॉफोसर है उन्होने इस चिड़िया पर अधधयन किया जिसके बाद निष्कर्षों से मिली जानकारी से पता चला कि ये पक्षि कभी नहीं विश्राम करते। डॉ हेनड्रेस्टॉम का कहना है कि ये पक्षि रात में कभी कभार कुछ संक्षिप्त अवधि के लिए ही आराम करते है। एक अनुमान के अनुसार ये पक्षि 99 प्रतिशत हवा में ही रहते है।