अगर पीते हैं माउंटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक, तो हो जाइए सावधान

mountain-dew-620x400

कोल्ड ड्रिंक पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है और यह खबर पढ़कर आप कोल्ड ड्रिंक पीना ही छोड़ देंगे। कई कंपनियों के कोल्‍ड ड्रिंक्‍स में खतरनाक तत्‍व पाए जाने की रिपोर्ट सामने आई है।

यह रिपोर्ट केन्‍द्र सरकार द्वारा कराई गई है। पेप्सिको तथा कोका कोला जैसी कंपनियों के कोल्ड्रिंक्स में एंटीमोनी, लीड, क्रोमियम, कैडमियम और कम्पाउंड डीईएचपी जैसे जहरीले तत्व मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने जांच में पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7 अप कोल्ड्रिंक्स के सैंपल्स को शामिल किया था।

7 अप और माउंटेन ड्यू पेप्सिको कंपनी के उत्‍पाद हैं वहीं, स्प्राइट कोका कोला कंपनी का ड्रिंक है। इस रिपोर्ट के बाद जहां पेय पदाथों के इंसानों के लिए सुरक्षित होने पर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं कॉर्पोरेट कंपनियों के रसायनों से खिलवाड़ पर भी उंगलियां उठ रही हैं।

1 2 3
No more articles