अगर पीते हैं माउंटेन ड्यू कोल्ड ड्रिंक, तो हो जाइए सावधान

mouse

वेटेरिनेरियन लॉरेंस मैकगिल ने पाया कि अप्रैल 2008 में जब कैन को सील करके भेजा गया था, तब से अगर उसमें चूहा होता तो वह 30 दिन के बाद ‘जेली-जैसे’ पदार्थ में घुल गया होता। उनका कहना था कि ‘वह एसिडिक द्रव्‍य के ऐसे प्रभावों से परिचित हैं, जो कि माउंटेन ड्यू जैसे सोडा ड्रिंक्‍स में आम बात है, इसका चूहों व अन्‍य जानवरों पर प्रभाव होता है।’ उन्‍होंने अदालत में बताया कि अगर एक चूहा माउंटेन ड्यू में चार से सात दिन तक डूबा रहे तो ‘उसकी हड्डियों में कैल्शियम नहीं रह जाएगा।’ मैकगिल के मुताबिक, सिर्फ ‘चूहे की पूंछ का हिस्‍सा’ ही बच पाएगा।

अदालत में कंपनी ने कहा कि बॉल ने माउंटेन ड्यू का जो कैन खोला, उसे 74 दिन पहले सेंट लुइस में बॉटल किया गया था। पेप्सिको ने यह भी कहा कि बाॅल ने कैन में चूहा होने का कोई सबूत नहीं दिया है। बॉल ने 50,000 डॉलर के हर्जाने की मांग की थी। हालांकि, पेप्सिको अपने दावे को साबित करने में कामयाब रही और केस खारिज हो गया। अब आप समझ सकते हैं कि अगर चूहा 30 दिन में घुल सकता है, तो ड्रिंक आपके शरीर में जाने पर कैसा असर कर सकती है।

1 2 3
No more articles