उबेर के ड्राइवरलेस ट्रक ने पूरा किया अपना टास्क

उबेर के ड्राइवरलेस ट्रक ने पूरा किया अ

उबेर के ड्राइवरलेस ट्रक ने पूरा किया अपना टास्क।भूत के किसे हम खुद बना लेते है ,अगर हम कुछ भी अजीब घटना देखते है तो हमकों लगता कि भूत ही है ऐसा काम भूत या कोई बुरी आत्मा ही कर सकती है।लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि बिना इंसान के भी कोई भी काम करने वाली मशीन बन गई है।वैसे ही बिना ड्राइवर के गाड़ी को चलता देख किसी के मन में भी भूत का खौफ पैदा हो जाएगा।पर डरने का नहीं क्योंकि टेक्नोलॉजी के बदौलत ड्राइवरलेस गाड़ी अस्तित्व में आ गयी है।

आपकों बता दें कि एप आधारित कैब सर्विस ‘उबर’ की बनाई हुई स्पेशल ट्रक ने बिना ड्राइवर ही अपनी मंजिल तय कर ली है। ‘सेल्फ ड्राइविंग’ टेक्नोलॉजी वाली इस स्पेशल ट्रक को ‘ओटो’ ने तैयार किया है। इसकी पहली डिलीवरी अमेरिका के कोलोराडो में हुई। जिसमें बीयर कैन को मंजिल तक पहुंचाया गया।और इसमें कुछ खास विशेषताएं है।यह ट्रक ‘सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी’ पर आधारित है।उबर की बिना ड्राइवर वाली ट्रक ने अपना पहला असाइनमेंट पूरा कर लिया है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles