भारत में 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में चलेगी यह ट्रेन। भारतीय रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन का काम शुरू करने के बाद अब देश में 500 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक गति पर चुंबकीय शक्ति से हवा में उडऩे वाली ट्रेनों की ऐसी अत्याधुनिक तकनीक लाने की योजना बनाई है।

रेलवे बोर्ड के अनुसार भारतीय रेलवे उच्च गति वाली गाडिय़ों की तकनीक के मामले में अग्रणी बनना चाहती है और उसने भविष्य की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली विदेशी संस्थाओं से तकनीकी साझेदारी करके मैगलेव-2 (चुंबकीय लेविटेशन) और हाइपरलूप जैसी तकनीक को लाने का इरादा किया है। जो अभी अनुसंधान के चरण में हैं और फिलहाल किसी भी देश ने उसे अपनाया नहीं है। इस तकनीक पर ट्रेन चलाने के लिए ना केवल विदेशी कंपनी बल्कि भारत की चार कंपनियों ने भी इच्छा जाहिर की है।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles