कभी मांगती थी सड़क पर भीख, आज पढ़ती है इंग्लिश मीडियम में

कभी मांगती थी सड़क पर भीख, आज पढ़ती है इंग्लिश मीडियम में , यह कहानी अंजलि नाम की एक बच्ची की है। अंजलि कभी अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM-A) के पास सड़क पर भीख मांगा करती थी, लेकिन अब वह एक इंग्लिश मीडियम स्‍कूल में पढ़ाई करती है। ऐसा मुमकिन हुआ है बीरेन पाधया नाम के एक शख्‍स की वजह से। पाधया ने इस बच्‍ची का दाखिला इस स्‍कूल में करवाया। बीरेन ने कहा कि जब वह पहली बार अंजलि से मिले थे तब उसने उन्‍हें एक गुजराती गाना गाकर सुनाया था।

वह दूसरी बार अंजलि से तब मिले जब उसका ऐक्सिडेंट हो गया था और उसके पैर में फ्रैक्‍चर था। इस हादसे के बावजूद कोई भी उसकी मदद को सामने नहीं आया था। इसी समय बीरेन ने इस लड़की को नया जीवन देने की बात सोची।

1 2 3
No more articles